Soni Pariwar india

Nokia के फोन में भी कर सकते हैं कॉल रिकॉर्डिंग, कंपनी ने शुरू की यह सर्विस

nokia phone

नोकिया फोन (Nokia phones) बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने कहा है कि भारत में मल्टिपल एंड्रॉइड वन नोकिया स्मार्टफोन के गूगल्स फोन ऐप पर कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध है.

यह सुविधा यूजर्स को वाइस कॉल रिकॉर्ड (Call Recording) करने की सहूलियत देती है, ताकि वे अहम जानकारी को रिकॉर्ड कर सकें.

एचएमडी ग्लोबल के मुख्य उत्पाद अधिकारी जुहो सरविकस ने कहा कि भारत में इस फीचर की हमेशा से डिमांड रही है

soni pariwar ad

नए फीचर को पाने के लिए यूजर्स को प्ले स्टोर में फोन ऐप के नए एडिशन के लिए अपडेट करने की जरूरत होगी. नोकिया स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 10 का सपोर्ट करना अनिवार्य है.

रिकॉर्डिंग करने के लिए यूजर्स को कॉल करते समय ‘रिकॉर्ड’ बटन दबाना होगा.

कॉल समाप्त होने के बाद अगर आपको रिकॉर्डिंग सुननी है तो रिसेंट टैब में जाएं, वहां आपको नंबर के साथ रिकॉर्डिंग मिल जाएगी.

soni pariwar india

source:-zeebiz

 

Read Previous

15 जून के आस-पास खुल सकते हैं शॉपिंग मॉल, सिनेमाहॉल में लागू हो सकते हैं ये नियम

Read Next

TATA ने आठ साल बाद पेप्सीको से तोड़ा अपना नाता, इसलिए किया बाय-बाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *