Tuesday, December 5, 2023

17,999 रुपए कीमत में लॉन्च हुआ ऑनर 9X प्रो स्मार्टफोन, देश का पहला फोन जो गूगल प्ले स्टोर की बजाए हुवावे ऐप गैलरी से लैस

  • भारतीय बाजार में इसका 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला सिंगल वैरिएंट उतारा गया है
  • फोन में गूगल प्ले स्टोर की जगह हुवावे ऐप गैलरी मिलगी, इसमें कई सारी प्री-लोडेड ऐप्स हैं
  • यूजर APK फाइल्स के जरिए अपनी मनपसंद ऐप्स फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकेंगे

नई दिल्ली. हुवावे के सब ब्रांड ऑनर ने भारतीय बाजार में लेटेस्ट ऑनर 9X प्रो स्मार्टफोन को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। यह भारत का पहला फोन है जिसमें हुवावे मोबाइल सर्विस का इस्तेमाल किया गया है, यानी इसमें गूगल मोबाइल सर्विस नहीं मिलेंगी। ऐप्स के लिए फोन में गूगल प्ले स्टोर की जगह हुवावे की ऐप गैलरी मिलेगी। इसके अलावा फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा और तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 256 जीबी का स्टोरेज मिलेगा।

ऑनर 9X प्रो स्मार्टफोन: कीमत, उपलब्धता और ऑफर

  • भारत में फोन का 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 17,999 रुपए है।
  • फोन मिडनाइट ब्लैक, फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • कंपनी इसकी स्पेशल एक्सेस अर्ली सेल आयोजित करेगी, जिसमें फोन बुक किया जा सकेगा। अर्ली एक्सेस सेल में भाग लेने के लिए ग्राहकों को 19 मई तक फ्लिपकार्ट के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, सेल 21 मई से 22 मई के बीच आयोजित की जाएगी।
  • अर्ली सेल में भाग लेने वाले ग्राहकों को 3 हजार रुपए का डिस्काउंट और 6 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन ऑफर किया जाएगा।
  • लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी एक्सीडेंटल डैमेज पर वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट दे रही है, जो तीन महीने तक वैलिड रहेगा।
  • ग्राहकों पसंद न आने पर ग्राहक इसे 7 दिन के अंदर वापस कर सकेंगे।

ऑनर 9X प्रो स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • फोन में हुवावे मोबाइल सर्विस का इस्तेमाल किया गया है, तो इसमें गूगल मोबाइल सर्विस जैसे गूगल ड्राइव, गूगल मैप की सुविधा नहीं मिलेगी। कह सकते हैं कि यह एंड्रॉयड फोन से थोड़ा अलग होगा।
  • इसमें हुवावे की खुद की ऐप गैलरी मिलेगी, जिसमें कई प्री-लोडेड ऐप्स मिलेंगी, जैसे- फ्लिपकार्ट, ग्रॉफर्स, मैपमायइंडिया, माय एयरटेल, पेटीएम, जोमेटो समेत कई अन्य ऐप्स मिलेंगी।
  • इसमें आरोग्य सेतु और डिजी लॉकर जैसी सरकारी ऐप्स भी मिलेंगी। इसमें अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स जैसी ऐप्स नहीं मिलेंगी।
  • हालांकि APK फाइल्स के जरिए आप फोन में अपनी मनपसंद ऐप्स डाउनलोड कर सकेंगे।
डिस्प्ले साइज 6.59 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल HD+, IPS डिस्प्ले
सिम टाइप डुअल नैनो सिम सपोर्ट
ओएस EMUI 9.1 बेस्ड एंड्ऱॉयड 9 पाई
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर हाई सिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर विद GPU Turbo 3.0 टेक्नोलॉजी
रैम/स्टोरेज 6GB+256GB
रियर कैमरा 48MP(सोनी IMX582 सेंसर)+8MP(120 डिग्री व्यू अल्ट्रा-वाइड लेंस)+2MP(डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 16MP (पॉप-अप मैकेनिज्म)
बैटरी 4,000mAh
सिक्योरिटी साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर

source:-money bhaskar

Aryan Soni
Author: Aryan Soni

Editor Contact - 9352534557

Aryan Soni
Aryan Sonihttps://sonipariwarindia.com
Editor Contact - 9352534557

आप की राय

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Advertisements

अन्य खबरे
Related news