Soni Pariwar india

Instagram यूजर्स को AR इफेक्ट के साथ मिला नया InstaProm स्टीकर, जानें क्या है खास

दिग्गज फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम (Instagram) ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए ‘How Can I Help’ और ‘Challenges’ जैसे स्टीकर्स पेश किए थे। वहीं, अब कंपनी ने एक और स्टीकर अपने प्लेटफॉर्म पर उतारा है, जिसका नाम #InstaProm है। इंस्टा प्रोम स्टीकर AR इफेक्ट्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा कंपनी ने इस स्टीकर के जरिए लोगों से घर में रहने की अपील की है।
Instagram ने जारी की शॉर्ट वीडियो

इंस्टाग्राम ने इस स्टीकर को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक शॉर्ट वीडियो जारी की है, जिसमें इसको दर्शाया गया है। कंपनी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि यूजर्स इस स्टीकर को स्टोरी सेक्शन में जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, यह स्टीकर अब तक सभी यूजर्स को नहीं मिला है। उम्मीद की जा रही है कि यह स्टीकर आने वाले दिनों में सभी यूजर्स को मिलेगा।

Instagram फॉन्ट्स
इंस्टाग्राम ने इससे पहले नए फॉन्ट्स जारी किए थे। हालांकि, यह फॉन्ट्स अभी टेस्टिंग फेज में हैं और जल्द ही इन्हें स्टेबल यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। फिलहाल, इनमें से सिर्फ टाइपराइटर, स्ट्रॉन्ग, क्लासिक, मॉडर्न और निऑन फॉन्ट इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल यूजर्स कर सकते हैं।

डेस्कटॉप यूजर्स को जल्द मिलेंगे ये स्टीकर्स
इंस्टाग्राम अपने लेटेस्ट How Can I Help’ और ‘Challenges’ स्टीकर्स को जल्द डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी करेगी। इसके अलावा कंपनी यूजर्स के लिए जल्द और नए फीचर्स लॉन्च करेगी।

 

source:-amarujala

Read Previous

बीकानेर में श्री कृष्ण सेवा संस्था द्वारा पुलिस प्रशासन को सम्मानित किया

Read Next

ठंडाई से कैसे बनाएं आइसक्रीम, जानें इसकी आसान रेसिपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *