
- इसमें 1 जीबी रैम और ऐप्स स्टोर करने के लिए 8 जीबी का स्टोरेज दिया गया है
- स्मार्ट टीवी में 400 निट्स पीक ब्राइटनेस समेत एचडीआर 10 सपोर्ट मिलता है
नई दिल्ली. रियलमी ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च किया। यह साइज 32 इंच और 43 इंच में अवेलेबल है। टीवी की शुरुआती कीमत 12999 रुपए है। कंपनी ने बताया यह सर्टिफाइड एंड्रॉयड टीवी है, इसमें गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट मिलेगा। यह क्वाड स्पीकर्स सिस्टम से लैस है, इसमें 24 वॉट डोल्बी साउंड आउटपुट मिलेगा। इसकी पहली सेल 2 जून को आयोजित की जाएगी। इसे फ्लिपकार्ट समेत कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकेगा।
रियलमी स्मार्ट टीवी: कीमत और उपलब्धता
- कंपनी ने अपनी पहली स्मार्ट टीवी को दो साइज ऑप्शन में बाजार में उतारा है। इसके 32 इंच मॉडल की कीमत 12999 रुपए है जबकि 43 इंच डिस्प्ले मॉडल की कीमत 21999 रुपए है।
- टीवी की पहली सेल 2 जून दोपहर 12pm बजे से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें:जयपुर के पुनीत सोनी कर रहे है महाराजा अजमीढ़ जी की फ़िल्म बनाने पर काम
रियलमी स्मार्ट टीवी: बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- रियलमी स्मार्ट टीवी के 32 इंच में 1366×768 पिक्सल रेजोल्यूशन (एचडी-रेडी) है जबकि 43 इंच के वैरिएंट में 1920×1080 पिक्सल (फुल-एचडी) रिज़ॉल्यूशन मिलेगा है। स्क्रीन साइज और पिक्सल रेजोल्यूशन के अलावा दोनों के सभी फीचर्स एक समान हैं।
- यह एंड्ऱयड टीवी 9 पाई ओएस पर काम करता है। इसमें गूगल प्ले स्टोर को एक्सेस किया जा सकता है। हालांकि इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब समेत कई प्री लोडेड ऐप्स मिलेंगे। इसमें गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट मिलता है।
- रियलमी स्मार्ट टीवी में 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस समेत एचडीआर 10 सपोर्ट मिलता है। इसमें 1 जीबी रैम और ऐप्स के लिए 8 जीबी का स्टोरेज मिलता है। यह मीडियाटेक MSD6683 प्रोसेसर से लैस है। मीडियाटेक के प्रोसेसर स्मार्ट टेलीविज़न के लिए सबसे अच्छा माने जाते हैं।
- इसमें क्वाड स्पीकर्स सेटअप हैं, जो 24 वॉट का डोल्बी ऑडियो साउंड आउटपुट प्रोड्यूस करते हैं। इसमें दो फुल रेंज ड्राइवर्स और दो ट्विटर्स हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है।
-
स्वर्णकार समाज की खबरे देखने के लिए क्लिक करे
source:-money bhaskar