
इन दिनों Lockdown के बीच लोग घरों में बंद हैं और ऐसे में सबसे ज्यादा यूज होने वाली ऐप है WhatsApp। लोग इस पर एक दूसरे को अपने आसपास की जानकारी शेयर करते रहते हैं। लेकिन इसी के साथ एक समस्या यह भी आती है कि कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनके नाम फोन में सेव नहीं होते और ऐसे में आप उस शख्स से बात करना चाहते हैं तो बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उस शख्स से बात करने के लिए आपको उसका नंबर सेव करना ही पड़ता है तब जाकर WhatsApp पर मैसेज या फोटो भेज पाते हैं। लेकिन हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसको फॉलो करके आप बिना नंबर सेव किए किसी को भी मैसेज कर सकते हैं।
इसके लिए हम आपके लिए तीन तरीके लेकर आए हैं जो आपको बिना नंबर सेव किए ही WhatsApp पर चैट करने की सुविधा देते हैं। इन तीन तरीकों में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती साथ ही यह तरीके तब भी बड़े काम आ सकते हैं जब आप किसी से प्राइवेट चैट करना चाहें। आईए जानें क्या है वो तरीका।
WhatsApp Group की मदद से
– आप जिसे बात करना चाहते हैं उसे बिना नंबर सेव किए किसी WhatsApp Group से मैसेज कर सकते हैं
– इसके लिए सबसे पहले उस ग्रुप को खोले जिसमें वो एड है।
– इसके बाद उस ग्रुप के इंन्फॉर्मेशन पेज पर जाएं।
– यहां आपको सारे कॉन्टेक्ट्स नजर आएंगे।
– इनमें से उस कॉन्टेक्ट को सिलेक्ट करें जिसे मैसेज भेजना है।
– उस पर क्लिक करते ही एक ऑप्शन आएगा जिसमें आपको मैसेज और कॉल करने का विकल्प दिया जाएगा।
source :- naidunia