
हैदराबाद, लोकडाउन के कारण समाज के जरूरतमंद लोगों की परेशानी को देखते हुए स्वर्णकार समाज हैदरबाद-सिकंदराबाद की संस्था जो लोगो के निरन्तर भोजन के साथ -साथ अन्य आवश्यक सामग्रियों की भी आपूर्ति करवा रही है समाज के अध्यक्ष मनोज जी किकाण के अनुसार समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों व दानदाताओ के सहयोग से 100 परिवारों के राशन के समान की आवश्यकता को पूरी करने का कार्य किया गया है। इसके इलावा मेडिकल सेवा भी कुछ समय मे शुरू हो जाएगी। जो कि लॉकडाउन तक जारी रहेगी।
मनोज जी ने कहा कि सेवा 15 दिनों से शुरू है इस मुश्किल की घड़ी में समाजबंधुओ को आगे आकर के तन ,मन, धन से समाज के लोगो का भरपूर सहयोग करना चहिये। इसलिए जो दानदाता सहयोग करना चाहता है ओर जिनको सहयोग की आवश्यकता है वह हमसे संपर्क कर सकते है हमारे यहां सहायता लेने व देने वाले के नाम गुप्त रखे जाते है सभी लोगो का आभार जो इस सेवा में सहयोग दे रहे है
समाज के बधुओं को राशन की किट देते समय किसी भी प्रकार की फ़ोटो नही ली जाती
हमसे संपर्क करने के लिए :-
चंद्रा जी परवाल-9849092932
मनोज जी किकाण – 9849096500
हरिकिशन जी मायछ- 9490022100
पर फ़ोन करके बात की जा सकती है