Soni Pariwar india

मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज हैदराबाद- सिकंदराबाद की सेवा जारी

 

हैदराबाद, लोकडाउन के कारण समाज के जरूरतमंद लोगों की परेशानी को देखते हुए स्वर्णकार समाज हैदरबाद-सिकंदराबाद की संस्था जो लोगो के निरन्तर भोजन के साथ -साथ अन्य आवश्यक सामग्रियों की भी आपूर्ति करवा रही है समाज के अध्यक्ष मनोज जी किकाण के अनुसार समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों व दानदाताओ के सहयोग से 100 परिवारों के राशन के समान की आवश्यकता को पूरी करने का कार्य किया गया है। इसके इलावा मेडिकल सेवा भी कुछ समय मे शुरू हो जाएगी। जो कि लॉकडाउन तक जारी रहेगी।

soni pariwar india

मनोज जी ने कहा कि सेवा 15 दिनों से शुरू है इस मुश्किल की घड़ी में समाजबंधुओ को आगे आकर के तन ,मन, धन से समाज के लोगो का भरपूर सहयोग करना चहिये। इसलिए जो दानदाता सहयोग करना चाहता है ओर जिनको सहयोग की आवश्यकता है वह हमसे संपर्क कर सकते है हमारे यहां सहायता लेने व देने वाले के नाम गुप्त रखे जाते है सभी लोगो का आभार जो इस सेवा में सहयोग दे रहे है

समाज के बधुओं को राशन की किट देते समय किसी भी प्रकार की फ़ोटो नही ली जाती 

हमसे संपर्क करने के लिए :-
चंद्रा जी परवाल-9849092932
मनोज जी किकाण – 9849096500
हरिकिशन जी मायछ- 9490022100

पर फ़ोन करके बात की जा सकती है

मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की खबरों के लिए क्लिक करे

soni pariwar india

Read Previous

आभानेरी – एक प्रसन्न देवी का हेमलेट

Read Next

मुम्बई में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकारों के लिए सेवा की पहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *