Soni Pariwar india

घूमने के हैं शौकीन लेकिन पैसों की है दिक्कत तो काम आएगें ये टिप्स

कुछ लोग अपने कम बजट की वजह से घूमने का प्लान नहीं कर पाते हैं। इसी बीच आपकी इस समस्या का समाधान निकालते हुए हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने कम बजट में भी घूमने का प्लान कर सकते हैं।

घूमने का शौकीन भला कौन नहीं होता है। वहीं कुछ लोग घूमने के शौकीन तो होते हैं, लेकिन उनकी जेब उन्हें घूमने की इजाजत नहीं देती है। इस बात में कोई दो राय नहीं कि कहीं भी घूमने जाने के लिए रुपये का होना बहुत ही जरूरी है। कुछ लोग अपने कम बजट( Low Budget) की वजह से घूमने का प्लान नहीं कर पाते हैं। इसी बीच आपकी इस समस्या का समाधान निकालते हुए हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने कम बजट में भी घूमने का प्लान कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कम बजट में घूमने के टिप्स (Travelling Tips) के बारे में।

ग्रुप में घूमने का प्लान करें अगर आप सोलो घूमने के बजाए ग्रुप में घूमने जाते हैं, तो बहुत से खर्च कम किए जाते हैं। किसी एक पर खर्चे को बोझ पड़ने के बजाए ये ग्रुप में बंट जाता है। ग्रुप में घूमने जाने से कैब और खाने के खर्चे को कम किया जा सकता है।

सही से एक्स्प्लोर करें कहीं भी घूमने जाने से पहले उस जगह के बारे में अच्छे से पता करलें। इसके लिए आप ऑनलाइन सर्चिंग कर सकते हैं। वहीं आप स्पेशल ऑफर के बारे में भी पता कर सकते हैं।

जाने स पहले बुकिंग करलें अगर आप घूमने जाने से पहले ही होटल या फ्लाइट की बुकिंग कर लेंगे, तो आपको काफी डिस्काउंट भी मिल सकता है। पहले बुकिंग करने से रेट कम हो जाते हैं।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करें जहां आप घूमने जाते वहां आप कैब के खर्च को कम करके अपने पैसे सेव कर सकते हैं। इसके लिए आप पर्सनल कैब की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल सकते हैं।

source :- Haribhoomi

Read Previous

भारत के इन महंगे होटल का एक दिन का किराया उड़ाएगा आपके होश

Read Next

टैरो राशिफल / उन्नति नए अवसर मिलने, विचारों में स्थिरता लाने और धन लाभ के मौके मिलने का है दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *